आनंदपुर. आनंदपुर प्रखंड के डुमिरता गांव के पास काकुरदा नाला में ट्रैक्टर पलटने से चालक राजकुमार सिंह (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है. आनंदपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में ट्रैक्टर मालिक जॉन डांग ने बताया कि राजकुमार सिंह डुमिरता का रहने वाला था. वह सुबह में बिना बताये ट्रैक्टर लेकर काकुरदा गांव चला गया. वापसी में काकुरदा नाला पार करते समय चढ़ाई पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाला में पलट गया. चालक राजकुमार का सिर ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जॉन ने बताया कि जिस रास्ते से राजकुमार ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, यह काफी संकीर्ण और चढ़ाई वाला रास्ता है. इस रास्ते से सिर्फ पैदल आवागमन होता है. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और परिजन घटनास्थल के पास जाकर शव को बाहर निकाला. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आनंदपुर पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है