Chaibasa News : मनोहरपुर स्टेशन पर गंदगी देख भड़के डीआरएम, लगायी क्लास

चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:46 PM

मनोहरपुर.

चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अरुण जाटव राठौड़ ने गुरुवार को मनोहरपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां पर चल रही अमृत भारत योजना के तहत होने वाले निर्माण का जायजा लिया, जबकि मनोहरपुर की प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मनोहरपुर के एफफ़ोबी का निरीक्षण किया. जहां स्वच्छता की ताजा स्थिति का जायजा लिया व मौजूद अधिकारियों को जरूरी निदेश दिये. मौके पर उन्होंने स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर गंदगी देख काफी नाराजगी व्यक्त की.उन्होंने आरपीएफ के अधिकारियों को इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. व्याप्त गंदगी को लेकर मनोहरपुर के स्टेशन प्रबंधक शशि रंजन कुमार की जमकर क्लास ली. उन्होंने इसकी जिम्मेवारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, कहा कि राउरकेला से चक्रधरपुर के बीच मनोहरपुर ही बड़ा रेल स्टेशन है, ऐसे में यहां गंदगी होना नहीं चाहिए. लौटने से पहले मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शशि रंजन से उनकी कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की और उन्हें हिदायत भी दी. मौके पर मंडल यातायात निरीक्षक हैदर इमाम के अलावा मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version