Chaibasa News : नशे में हथौड़े से पीट कर दोस्त की हत्या, एक जख्मी, आरोपी गिरफ्तार

जोड़ा : हत्या करने पूर्व दो दोस्तों को रसोई में खाना बनाने के काम में लगाया व खुद शराब लाने गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:16 AM

बड़बिल. क्योंझर जिला के जोड़ा थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 6 स्थित बाचु हाटिंग में नशे में धुत्त एक दोस्त दुर्गा नायक ने अपने दो दोस्तों भागवत बेसरा (32) और दशरथ करुवा पर हथौड़े से हमला कर दिया. इस हमले में भागवत बेसरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दशरथ करुवा किसी तरह बच कर वहां से भाग निकला. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है तथा उसके कई दांत टूट गये हैं. घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी घायल दशरथ करुवा ने लोगों को दी. बुधवार को जोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जिला हेड क्वार्टर से साइंटिफिक टीम को बुला कर जांच करवायी. साइंटिफिक टीम हत्या से जुड़े सबूत जुटा कर लौट गयी. घटना के बाद जोड़ा पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी झरण जंगल (टाटा स्टील की जोड़ा ईस्ट माइंस के निकट) में छिपा हुआ है. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपी दुर्गा नायक को पकड़ा. उसे गुरुवार को जेल भेजा जायेगा.

पत्नी से झगड़ा कर दो सप्ताह से आरोपी के घर रह रहा था हमले में मृत भागवत

जानकारी के अनुसार मृत भागवत बेसरा (32) का उसकी पत्नी से झगड़ा होता रहता था. दो सप्ताह पहले विवाद बढ़ने पर नाराज़ भागवत घर छोड़ कर अपनी ही बस्ती में रहने वाले दोस्त दुर्गा नायक के यहां रहने चला गया. भागवत दो सप्ताह से दुर्गा के घर पर ही रह रहा था. मंगलवार की रात करीब 8 बजे आरोपी दुर्गा भागवत तथा एक पड़ोसी मित्र दशरथ करुवा को रसोई में खाना बनाने को कहा और खुद शराब लाने बाहर चला गया. काफी समय बाद दुर्गा नायकनशे में धुत्त होकर घर लौटा. उसके हाथ में एक बड़ा सा हथौड़ा था. घर पर घुसते ही दुर्गा ने पहले भागवत बेसरा के सिर पर लगातार हमला करने लगा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. उसके बाद उसने दशरथ पर हमला किया. लेकिन दशरथ वहां से भागने में सफल हो गया. घटना के बाद दशरथ ने स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.

पत्नी की हत्या का है दुर्गा पर आरोप, जमानत पर जेल से छूटा है दुर्गा

आरोपी दुर्गा नायक पर उसकी पत्नी की हत्या का करने का आरोप है. वह जेल से जमानत पर आया हुआ है. पांच वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की हत्या हो गयी थी. उस मामले पर पुलिस ने दुर्गा को मुख्य आरोपी बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version