चक्रधरपुर. भूकंप के झटके से पूरा शहर शनिवार सुबह 9.20 बजे हिल गया. डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकल गये. लोग समझ नहीं पाये कि आखिर हुआ क्या. झारखंड के खरसावां में भूकंप मापी केंद्र है. यहां रियेक्टयर स्केल में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी है. भूकंप के झटकों के बाद स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल में छुट्टी दे दी. बच्चे भी हैरान परेशान थे. बच्चों ने बताया कि वे लोग स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी लगा की धरती हिल रही है. इसके बाद स्कूल में भय का माहौल बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है