18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : विजय टू खदान में आर्थिक नाकेबंदी दूसरे दिन भी जारी

गुवा : मांगों को लेकर रातभर ठंड में डटे रहे आंदोलनकारी

गुवा.टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में 23 दिसंबर की सुबह 5 बजे से झारखंड मजदूर यूनियन की आर्थिक नाकेबंदी मंगलवार को भी जारी रही. खदान के सैकड़ों मजदूरों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी करते हुए खदान का उत्पादन व माल ढुलाई को पूरी तरह से ठप कर दिया है. मजदूरों से वार्ता करने अब तक आंदोलन स्थल पर टाटा स्टील प्रबंधन नहीं आया है. इससे समस्या का समाधान का मार्ग प्रशस्त नहीं हो रहा. कड़ाके की ठंड के बीच सैकड़ों मजदूर रात में भूखे रहकर आग के सहारे रात गुजारी.

सारंडा की ग्रामीण महिलाएं भी आंदोलन में शामिल

मजदूरों ने बताया कि खदान सारंडा के घने जंगल में है. आंदोलनकारी मजदूरों के साथ रातभर पुलिस के पदाधिकारी व जवान भी ठंड में परेशान रहे. आंदोलन में साथ दे रही सारंडा की ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टिकोण से 23 दिसंबर की देर शाम ही वापस भेज दिया गया था. मंगलवार को पुनः महिलाएं दिनभर आंदोलन स्थल पर रहीं.

सहायक श्रमायुक्त स्तर पर चाईबासा में 27 को वार्ता

यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रों ने बताया कि आंदोलन परेशानियों व शोषण-अत्याचार से ही उत्पन्न होता है. हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं व जीत प्राप्त कर हीं वापस लौटेंगे. टाटा स्टील की आवश्यक सेवा से जुड़ी तमाम चीजों को मुक्त रखा है. लेकिन खदान के सुरक्षा गार्ड को छोड़ किसी को भी खदान के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. बिना पहचान पत्र के सुरक्षा गार्ड के अधिकारी को भी खदान में जाने नहीं दिया गया. सहायक श्रमायुक्त स्तर पर चाईबासा में 27 दिसंबर को इस मामले को लेकर वार्ता आयोजित की गयी है. जिसका पत्र हमें मिला है. हमारी मांगें कंपनी वार्ता टेबल पर आकर पूरी करे.

ये थे मौजूद

झारखंड मजदूर यूनियन के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मोहंती, जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा, उपाध्यक्ष करनेश जेराई, महासचिव राजेन्द्र चाम्पिया, बराईबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, महासचिव दुलाल चाम्पिया, उपाध्यक्ष परमेश्वर बुरमा, पूर्व जीप सदस्य बामिया माझी, मधु सिधु, लखन चाम्पिया, बागी चाम्पिया, सुखराम सिधु, सादो देवगम, कमल बुरमा आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें