Chaibasa News : विजय टू खदान में आर्थिक नाकाबंदी दूसरे दिन भी जारी
गुवा : यूनियन के नेताओं ने एक भी कर्मचारी को खदान के अंदर नहीं जाने दिया
गुवा.टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में शुक्रवार को दूसरे दिन भी झारखंड मजदूर यूनियन की आर्थिक नाकेबंदी जारी रही. उत्पादन व माल ढुलाई काम को अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया गया है. आर्थिक नाकेबंदी के दौरान टाटा स्टील व अधीन कार्यरत तमाम वेंडरों के एक भी अधिकारी व कर्मचारी को खदान के अंदर नहीं जाने दिया गया. प्रथम पाली के बाद द्वितीय एवं रात्रि पाली में भी यही स्थिति रहने की बात कही जा रही है. आंदोलन स्थल पर शुक्रवार को किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, जगन्नाथपुर एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, किरीबुरु के इंस्पेक्टर बमबम कुमार, गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
प्रबंधन 14 सूत्री मांगों को पूरा नहीं कर रही
यूनियन के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो ने बताया कि टाटा स्टील प्रबंधन उनकी 14 सूत्री मांगों को पूरा नहीं कर रही है. पिछले दो साल से हम अपनी मांगों को लेकर कंपनी प्रबंधन से आग्रह करते आ रहे हैं. 23 जनवरी सुबह से हम आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं, शाम तीन बजे तक कंपनी का कोई भी पदाधिकारी सुधि लेने नहीं आया. पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी ही वार्ता करने पहुंचे हैं.
ग्रामीण व महिलाएं पारम्परिक हथियारों से लैस थे
मौके पर झारखंड मजदूर यूनियन के कोल्हान प्रमंडल उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहंती, जिलाध्यक्ष आशीष कुदादा, करनेश जेराई, राजेन्द्र चांपिया, दीनबंधु पात्रो, दुलाल चांपिया, परमेश्वर बुरमा, बामिया माझी, मधु सिधु, लखन चांपिया, बागी चांपिया, सुखराम सिधु, सादो देवगम, कमल बुरमा के अलावे गुवा व किरीबुरु इकाई के पदाधिकारी तथा सारंडा के विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं पारम्परिक हथियारों से लैस थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है