Chaibasa News : बेहतर समाज के निर्माण के लिए बुनियादी जरूरत है शिक्षा : मुखिया

शारदा उच्च विद्यालय बोड़दा बाइडीह का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:43 PM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की चंद्री पंचायत स्थित शारदा उच्च विद्यालय बोड़दा बाइडीह का रविवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चैनपुर पंचायत के मुखिया साहेब हेंब्रम ने संस्थापक दीनबंधु महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.

सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों ने गणेश वाहक मूषक राज पर आधारित छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद नंदिनी एंड ग्रुप द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं भगवान बिरसा मुंडा युग निर्माता पर नाटक का मंचन हुआ. कराटे पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. शिकारी सबर व मोहन वंशी पर छऊ नृत्य, फुटबॉल पर रोचक एक्टिंग, प्रिंस और ग्रुप द्वारा वंदे मातरम गीत, योग पर शीर्षासन, सावित्रीबाई फुले पर नाटक, श्रुति और ग्रुप द्वार नृत्य आदि प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मनमोह लिया.

बच्चों को रोज स्कूल भेजें अभिभावक : साहब हेंब्रम

मौके पर मुख्य अतिथि चैनपुर पंचायत के मुखिया साहब हेंब्रम ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए शिक्षा बुनियादी जरूरत है. बेहतर समाज का निर्माण केवल शिक्षा से ही हो सकता है. सर्वांगीण विकास की नींव शिक्षा है. एकता लाने के लिए शिक्षा भावनात्मक एकीकरण का साधन है. हम शिक्षा के बिना कोई काम नहीं कर सकते. शिक्षा सबके लिए आवश्यक है. शिक्षा के बिना अच्छा जीवन संभव नहीं है. इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित बनाये. प्रत्येक दिन विद्यालय भेजें. इस मौके पर डॉ सीताराम महतो, राधा गोविंद प्रधान, कोकिल महतो, दिनेश हेंब्रम, मेघनाथ होता, शिशु महतो, जगदीश चंद्र महतो, माखनलाल महतो आदि मौजूद थे. स्कूल टॉपर एवं खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक भजन लाल महतो के अलावा सहायक शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर काफी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे.

इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान

जैक बोर्ड मैट्रिक में टॉपर होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसमें आकृति साहू, विनायक मुंडा, जयंती महतो, अंशुमन केराई, खुशी माझी, अंकिता महतो, मीरा महतो, मुकेश मुंडा को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया, जबकि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version