चक्रधरपुर. शहर के पोटका स्थित संत जेवियर इंग्लिश स्कूल का शुक्रवार को वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर डायोसिस के जनरल रेवरेन फादर अलविन एवं विशिष्ट अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डिविजनल इंजीनियर राम प्रताप मीणा मौजूद रहे. अतिथियों के साथ सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी, सीनियर डीएससी शंकर कुट्टी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव साह, स्कूल के प्राचार्य एस पुथुमय राज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद फादर एस पुथुमय राज ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए विद्यार्थियों को मेहनत करने की जरूरत है. मेहनत करने वाले विद्यार्थी हमेशा आगे बढ़ते हैं. मौके पर उप प्राचार्या सिस्टर रोनिट, स्कूल के सचिव फादर पौलुस बोदरा, फादर यूजिन एक्का, फादर निकोलस केरकेट्टा समेत काफी संख्या में स्कूल के शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे मौजूद रहे.
बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. सेक्रेट ऑफ सक्सेस, लव फोर नेचर, रैंप वाक, वृद्वा आश्रम, रानी लक्ष्मी बाई, कलर्स ऑफ इंडिया, सेमी क्लासिकल एंड हिप हाप डांस, म्यूजिकल नाइट, फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया, लाइफ हिस्ट्री आफ रतन टाटा, रेट्रो बालीवुड, जॉय ऑफ गिविंग, देश के विभिन्न प्रांतों में आंदोलन, बाम्बू डांस, वीआर वन, अवर लिटिल स्टार्स, वी केयर फोर यू, पैरेंटल केयर आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने समां बांध दिया.अतिथियों ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देकर हौसला बढ़ाया. अपने संबोधन में विद्यालय के कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की प्रस्तुति को शानदार बताया. इनमें बहुमुखी प्रतिभा छिपे होने की बात कही. वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों की प्रतिभा व क्षमता को पहचान कर उनके करियर में सहभागी और मार्गदर्शक बनने का आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है