Chaibasa News : सोनुआ प्रखंड प्रमुख के समर्थन में आये आठ पंसस

सोनुआ प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में आया नया मोड़, बीडीओ को पत्र सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई रोकने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:00 PM

सोनुआ. सोनुआ प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ 11 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए 30 दिसंबर को बीडीओ सोमनाथ उरांव को आवेदन सौंपा था. अब इस मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के समर्थन में 8 पंचायत समिति सदस्य आ गये हैं. इसमें उप प्रमुख रचना महतो के अलावा पंचायत समिति सदस्य मानकी बोदरा, घासीराम मोदी, कुंती दोंगो, मायनो बोदरा, जानकी चाकी, एस नायक और कविता प्रधान शामिल हैं. मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के साथ इन आठों पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को अपना पत्र सौंपा और अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र के माध्यम से पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि पंचायत समिति की योजनाओं में देर होने की स्पष्ट जानकारी नहीं होने का कारण उन्होंने पिछले दिनों प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा था. अब उन्हें इस बारे में सही और स्पष्ट जानकारी मिल गयी है. इसके बाद अब वे अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हैं. कोट प्रखंड के 11 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपा गया था. मंगलवार को प्रखंड प्रमुख के समर्थन में आठ पंचायत समिति सदस्यों ने उसी अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई को रोकने के लिए मांग पत्र सौंपा है. जिला के वरीय अधिकारियों को यह पत्र अग्रसारित किया जायेगा. वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी. – सोमनाथ उरांव, बीडीओ, सोनुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version