Chaibasa News : राशन-पानी के लिये सड़क जाम तीन को
गुवा : गंगदा पंचायत के दुदया मैदान में आठ गांवों के ग्रामीण हुए शामिल
गुवा.
गंगदा पंचायत के दूदया मैदान में मंगलवार को मुखिया सुखराम सांडिल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें आठ गांवों के मुंडा व ग्रामीण संयुक्त रूप से शामिल हुए. इस दौरान कुम्बिया, चूरगी, मामर के कार्ड धारियों को 18 माह से राशन नहीं मिलने की बात ग्रामीणों ने बतायी.वहीं, लेम्बरा, दूइया, दोदरी, सलाई, हिनुता के कार्ड धारियों को दो माह से राशन नहीं मिलने की बात सामने आयी. इसके साथ कुम्बिया, चुरगी, दोदारी, हिनुता, सलाई, मामर गांवों के लोगों ने पानी की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि 7 जुलाई को सलाई चौक पर अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम किया गया था. मनोहरपुर के बीडीओ के शंकर कुंज के द्वारा सड़क जाम को समाप्त करने व 15 दिनों में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि 5 माह बीतने के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने कहा 15 दिनों भीतर आवंटन नहीं होने पर सलाई चौक में मुंडा के साथ 3 जनवरी 2025 को सड़क जाम करेंगे. मौके पर राम चेरोवा, धर्म गागराई, बुधु लागुरी, जनुमा सिंह चेरोवा, रेगो चाम्पिया, सोमा चाम्पिया, लेबेया देवागम, जूश सिद्धू, सुकांति गोडी, मानबीय हुरद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है