Chaibasa News : एकलव्य विद्यालय में स्थानीय बच्चों को मिले प्राथमिकता

हेस्सा सुरनिया मैदान में 11 गांवों के लोग जुटे, एकलव्य विद्यालय आरक्षण समिति गठित

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:52 PM

स्थानीय व प्रखंड के गरीब बच्चों को 50% मिले आरक्षण

झींकपानी.

टोंटो प्रखंड के हेस्सा सुरनिया कुंकलसाई मैदान में 11 गांवों के ग्रामीणों की बैठक भूषण हेस्सा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ””””आदर्श एकलव्य विद्यालय आरक्षण समिति ”” का गठन किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि आदर्श एकलव्य विद्यालय में स्थानीय व प्रखंड के गरीब बच्चों को 50% आरक्षण दिया जाये. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि हमारे बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. इन स्कूलों में आधारभूत संसाधनों का घोर अभाव है. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. पर्याप्त संख्या में क्लास रूम नहीं हैं. पानी पीने के लिए दूर जाना पड़ता है. कक्षाओं में बेंच नहीं है. बच्चों के लिए खेल मैदान भी नहीं है. इन बच्चों को आदर्श एकलव्य विद्यालय में पढ़ने का अवसर स्थानीयता के आधार पर दिया जाना चाहिए.

जमीन दी है तो हमारे बच्चों को स्कूल में प्राथमिकता मिले

बैठक में आरक्षण समिति के सदस्यों ने कहा कि हमने जमीन इसलिए दिया है कि हमारे बच्चों का भविष्य बने. इस संबंध में पूर्व में भी अधिकारियों से पत्राचार किया गया है, लेकिन आज तक विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं आया. बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि जिसमें आगामी 07 अक्तूबर को जिलास्तर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. सरकार के सामने यह मांग रखी जायेगी कि हमने जमीन दी है तो हमें आरक्षण मिलना चाहिए. इसके साथ ही स्कूल में स्वीपर, माली, चपरासी, गार्ड जैसे काम के लिए स्थानीय को प्राथमिकता दी जाये. बैठक में सोनू हेस्सा, जयराम हेस्सा, राजा हेस्सा, सोमोल लोहार, गंगाराम हेस्सा, माटा हेस्सा, रेंसो हेस्सा, मुचिया हेस्सा, विजय कुमार, मानकी सुंडी चंबरा सुंडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version