19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी की छात्राओं ने जीते 38 पुरस्कार

समूह प्रतियोगिता में 6 और एकल प्रतियोगिताओं में जीते 32 पुरस्कार

चाईबासा

.झारखंड के दुमका जिला में 1 व 2 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2024 में पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड में असरा संस्था द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समूह प्रतियोगिताओं में 6 पुरस्कार एवं एकल प्रतियोगिताओं में 32 पुरस्कार जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. इस कार्यक्रम में झारखंड के सभी जिलों के एकलव्य मॉडल स्कूल ने भाग लिया, जिसमें एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उक्त कार्यक्रम में छात्राओं ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान, हैंडबॉल में प्रथम, खो-खो में प्रथम एवं हॉकी में प्रथम स्थान हासिल किया. साथ ही एकल प्रतियोगिताओं में दौड़ 800 मीटर, 400 मीटर, 100मीटर, रिले, लॉन्ग जंप, हाइ जंप, ट्रिपल जंप, डिस्कस, शॉर्टपुट, चेस, आर्चरी, योगा, बैडमिंटन स्पर्धाओं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. असरा संस्था के सचिव शिवकर पूर्ति ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने के लिए दिनांक 14 से 19 दिसंबर 2024 तक छत्तीसगढ़ के रायपुर जायेंगे. जहां इनका मुकाबला पूरे भारतवर्ष के एकलव्य विद्यालय के प्रतिभागियों से होगी. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन के लिए आसरा संस्था के सचिव श्री पूर्ति ने बच्चों को बधाई दी एवं आगे राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें