Chaibasa News : आपसी विवाद में बड़े ने छोटे भाई की गला घोंट की हत्या
नोवामुंडी थाना के टोंटो पोसी गांव की घटना, दोनों भाई हैं अविवाहित
-साप्ताहिक बाजार कोटगढ़ से आने के बाद दोनों के बीच हुआ विवाद, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
चाईबासा.नोवामुंडी थाना अंतर्गत टोंटो पोसी गांव में आपसी विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई सुखदेव बालमुचू उर्फ बोगरो (24) की गला घोंटकर व मारपीट कर हत्या कर दी. घटना बुधवार रात की है. घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में लोगों ने बताया कि बुधवार को दिन में मृतक सुखदेव बलमुचु साप्ताहिक बाजार कोटगढ़ गया था. नशे में होकर शाम को घर आया और रात में अपने बड़े भाई सिंगा बलमुचु के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगा. जिससे तंग आकर उसका बड़े भाई ने गला घोंट और मारपीट कर हत्या कर दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि दोनों भाई अविवाहित हैं. छोटे भाई की हत्या करने के बाद वह घर से फरार हो गया. इधर, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है