Chaibasa News : खनिज संपदा, जल व जंगल को लूटने की मंशा पूरी नहीं होने देंगे : सीएम

झींकपानी : टोंटो के बड़ा झींकपानी फुटबॉल मैदान में चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:40 PM
an image

-झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा के पक्ष में मुख्यमंत्री ने मांगे वोट

झींकपानी.

टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी फुटबॉल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा के पक्ष में जनसभा की. इस दौरान भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड की खनिज संपदा, जल व जंगल को लूटने की मंशा पूरी नहीं होगी. राज्य की संपदा लूटने के लिए गिद्ध दृष्टि जमाये व्यापारी घूम रहे हैं. इनसे सावधान रहना है. उनके मनसूबे को पूरा नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले बिजली बिल जमा करने के लिए गरीबों को गहने बेचने पड़ते थे. दीपक बिरुवा ने यह बात मंत्रिमंडल में उठायी, जिसके बाद गरीबों का बिजली बिल माफ किया गया. इसका श्रेय दीपक बिरुवा को जाता है.

अगले पांच साल में गरीबों को करेंगे मजबूत

श्री सोरेन ने कहा कि अगले पांच वर्षों में हर गरीब के खाते में एक लाख रुपये दिये जायेंगे. दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना की राशि मां- बहनों के खाते में 2500 रुपये आयेंगे. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा एक साल से झारखंड के लोगों को गुमराह करने के लिए घूम रहे हैं. उनके राज्य में आदिवासियों को अब तक कोई अधिकार नहीं मिला है. वहां के आदिवासी आज भी दबे-कुचले हालात में हैं.

गुजरात के बंदरगाह में मिलता है चरस, गांजा और अफीम

श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा शासित गुजरात के बंदरगाह में चरस, गांजा, अफीम मिलता है, जिसकी कोई जांच नहीं होती है. यह भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करती है. मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फूले योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ राज्य अबुआ सरकार व कोरोना के समय राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों को भी बताये.

इन्होंने भी किया संबोधित

झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, पूर्व जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, जिप सदस्य राज नारायण तुबिड, जिप सदस्य प्रमिला पिंगुवा, महिला नेत्री मोनिका बोयपाई, सुमी पुरती, महावीर बुड़ीउली ,सोंगा बुड़ीउली, गीता सुंडी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version