गोइलकेरा. सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत सभी गांवों व टोलों में बिजली पहुंचायी जायेगी. वर्षों से बिजली का इंतजार कर रहे सैकड़ों वनग्रामों को भी रोशन किया जायेगा. सरकार गरीबों को बिजली कनेक्शन भी निःशुल्क मुहैया करायेगी. सांसद जोबा माझी मंगलवार को गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय में विद्युत विभाग द्वारा आयोजित दो योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. उन्होंने चक्रधरपुर प्रमंडल में वितरण आधारित संरचना के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य एवं मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार बिजली की सुगमता सुनिश्चित करते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली के साथ अब गरीबों को निःशुल्क कनेक्शन दे रही है. कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता अमित खलको ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के आठ प्रखंडों में 12579 घरों को निःशुल्क बिजली दी जायेगी. वहीं विद्युत प्रवाहित तारों की केबलिंग कर दुर्घटनाओं, बिजली की चोरी आदि को रोका जा सकेगा. बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि विद्युत क्षेत्र के विकास को गति दी जा सकेगी. बिजली सबके लिए जरूरी है. मौके पर जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल, मुखिया गणेश बोदरा, कार्यकारी एजेंसी पावनी कंट्रोल्स एंड पैनल लिमिटेड के अधिकारी और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है