Chaibasa News : हाथी ने घर की दीवार तोड़ी, वृद्धा घायल

दीवार की मिट्टी गिरने से बरामदे में सो रही महिला घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:45 PM

आनंदपुर. प्रखंड में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. रात होते ही एक हाथी जंगल से गांव की ओर रुख कर रहा है. घरों को तोड़कर अनाज चट कर जा रहा है. रविवार रात में हाथी ने चिरुमठा टोली में बसंती पाइक के घर के बरामदे की दीवार तोड़ दी. दीवार की मिट्टी गिरने से बरामदे में सो रही बसंती की सास फूलमइत कालो (75) घायल हो गयी. इसके बाद वृद्धा भागकर अपनी जान बचायी. दीवार तोड़ने के बाद हाथी ने बरामदे में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. अनाज नहीं मिलने और शोरगुल सुनकर हाथी जंगल की तरफ चला गया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी लोरपोंडा जंगल की ओर से आया था. इस दौरान हाथी ने चिरुमठा के जगजीवन सुरीन के बागान में लगे केला को खाया और तहस-नहस कर दिया. इससे पहले शनिवार रात में हाथी ने डुमिरता में सावना तोपनो और बसंत तोपनो के घर की दीवार तोड़कर अनाज खा गया था. हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version