जैंतगढ़.जगन्नाथपुर थाना के पट्टाजैंत गांव से सटे जंगल से लहूलुहान स्थिति में हाथी का शव मिला. हाथी के मुंह से रक्तस्राव हो रहा था. दांत भी गायब थे. क्षेत्र में चर्चा है कि फसलों को नुकसान पहुंचाने की वजह से किसी ने हाथी को मार डाला है. वहीं दांत काटकर फरार हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि घटना 13 जनवरी की है. सूचना मिलने पर वन विभाग के फॉरेस्टर सहित अन्य अधिकारी गुरुवार रात घटनास्थल पहुंचे. मुआयना के बाद उच्च अधिकारियों को सूचना दी. दूसरे दिन शुक्रवार को रेंजर, डीएफओ व डॉक्टर घटनास्थल पर पहुंचे. निरीक्षण के बाद डॉक्टर ने हाथी का पोस्टमार्टम करा बिसरा सुरक्षित रख लिया. इसे जांच को रांची भेजा जायेगा. हाथी के मलद्वार और मूत्राशय फूल कर बाहर निकले थे.
जंगल के पास 10 से 12 हाथियों ने डेरा जमाया
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के पास 10 से 12 हाथी डेरा जमाये हुए हैं. उसमें एक बच्चा भी है. बच्चा ठीक से चल नहीं पा रहा है. इसलिए हाथियों का झुंड यहीं पर डेरा जमाये हुए है. हाथी की मौत 13 जनवरी की रात हुई है. जब से हाथी की मौत हुई है, रोज शाम से सुबह तक झुंड शव को घेरे रहते थे.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा
वनविभाग के अधिकारियों ने कहा कि हाथी की मौत की हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा. शव को वहीं पर पोकलेन से गड्ढा खोद कर दफना दिया गया. चंपुआ वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है