Chaibasa News : आनंदपुर : हाथी ने युवक को दौड़ाकर कुचला, मौत

प्रखंड की बिंजु व बेड़ाकेंदुदा पंचायत में हाथियों के झुंड ने रातभर मचाया उत्पात

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 11:34 PM

आनंदपुर. प्रखंड के ढोढरोबारु गांव में हाथियों के झुंड ने लोदरो बरजो (31) को कुचल दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक गोइलकेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वह ढोढरोबारु गांव में हाड़ी तोपनो के यहां मेहमान बनकर आया था. रात सात बजे वह घर के नीचे कुआं से पानी लेने गया था. इसी बीच हाथियों का झुंड गांव में पहुंच गया. इसमें एक हाथी ने लोदरो बरजो को दौड़ाकर कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. गुरुवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर आनंदपुर पुलिस, वन विभाग के कर्मी वहां पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

आधा दर्जन से अधिक किसानों की फसल रौंदी

जानकारी के अनुसार 15 हाथियों का झुंड ओडिशा सीमा से प्रखंड की बिंजु व बेड़ाकेंदुदा पंचायत के तीन गांवों में बुधवार रात जमकर उत्पात मचाया. सबसे पहले ढोढरोबारु में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड बेड़ातुलुंडा गांव पहुंचा. वहां माधु सिंह, कजरा तुरी समेत अन्य ग्रामीणों की धान फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने पर हाथियों का झुंड बेड़ाकेंदुदा गांव पहुंच या. वहां राजकुमार नायक, हलधर नायक, रौयता नायक, भुमेश्वर नायक, कालू भोक्ता के खलियान में रखे धान तथा धान व सब्जी की फसल को बुरी तरह रौंद डाला. हाथियों के झुंड में 5 बच्चे भी हैं. हाथियों का झुंड गुरुवार को दिनभर ओमड़ा, गुल्लू व तोरोपडंडा गांव की सीमा से सटे जंगल में डेरा जमाये है. हाथियों को खदेड़ने में ग्रामीण दिनभर जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version