झींकपानी.झींकपानी प्रखंड के हाथीमंडा, कुदापी व आसपास के क्षेत्रों में शाम ढलते ही हाथियों के झुंड से आने से लोग परेशान हैं. जिससे ग्रामीण डर के साये में रात गुजारने पर विवश हैं. हाथियों के कारण ग्रामीण रतजगा कर पहरेदारी करते हैं. वहीं, हाथियों का झुंड खेतों में तैयार फसल व बागवानी को नुकसान पहुंचा रहा है. बीती रात झुंड ने हाथीमंडा के किसान शिवचरण अल्डा के बागवानी को भारी नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने तैयार फूलगोभी, पत्तागोभी सहित अन्य सब्जियों को खाकर रौंद दिया. इसके अलावा झुंड ने बागवानी में सिंचाई के लिए रखी सिंचाई मशीन, पाइप को भी तोड़ दिया.वहीं दर्जनों किसानों के खेतों में तैयार फसल को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाया. इधर, हाथीमंडा के ग्रामीण मुंडा ने बताया कि हाथियों से फसल को बचाने के लिए रतजगा करना पड़ता है. जिन किसानों के फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है, उनका आकलन कर वन विभाग मुआवजा दे व हाथियों को खदेड़कर ग्रामीणों को डर से निजात दिलाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है