Chaibasa News : तराइसोल और कायदा में हाथियों का उत्पात, दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

परिवार ने घर से भागकर जान बचायी, मुआवजे की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:50 PM
an image

प्रतिनिधि, गोइलकेरा गोइलकेरा प्रखंड के तराइसोल और कायदा गांव में सोमवार रात में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही घरों में रखे धान चटकर गये. हाथियों ने साइकिल समेत कई घरेलू सामान नष्ट कर दिये. अचानक हाथी घुस जाने के बाद लोगों ने भागकर व खंभे पर चढ़कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार रात करीब 12.30 बजे हाथियों का झुंड पास के जंगल से तराइसोल गांव पहुंचा था. यहां हाथियों ने सुकरा सरदार के घर पर धावा बोल दिया. हाथियों ने घर को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे धान खा गये. सुकरा अपने परिजनों के साथ कमरे में सोया था. हाथियों की चिंघाड़ सुनकर उनकी नींद खुली. इसके बाद सभी जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल भागे. पड़ोसियों को भी जगाया. हाथियों को किसी तरह वहां से खदेड़ा. बाद में हाथियों के झुंड ने कायदा गांव में पहुंचकर वहां भी जमकर उत्पात मचाया. यहां राज चेरोवा के घर को तोड़ डाला और धान खा गए. हाथियों के गांव में आ धमकने के कारण तराइसोल, डेरोवां, कोनैना, कायदा आदि गांवों में दहशत है. लोगों ने हाथियों के घुसने के बाद पूरी रात जागकर बितायी. कोल्हान वन क्षेत्र पदाधिकारी ने अपने तमाम वन रक्षियों को हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है. साथ ही पोसैता व मनोहरपुर स्टेशन मास्टर को हाथी की गतिविधियों को लेकर ट्रेनों के परिचालन में सावधानी बरतने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version