Loading election data...

Chaibasa News : चंपुआ : जंगल में गये ग्रामीण को हाथी ने पटका, मौत

झुंड से बिछड़ा एक हाथी आसपास के क्षेत्रों में उत्पात मचा रहा

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:37 PM

– वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने को कहा

जैंतगढ़.

चंपुआ (ओडिशा) थाना क्षेत्र के कटुडीकाना गांव के टांकाधर नायक (25) को हाथी ने कुचलकर मार डाला. जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम 4 बजे टांकाधर नायक हुडी जंगल में गया था. इस बीच उसका हाथी के साथ आमना-सामना हो गया. हाथी के हमले से घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी. खबर सुनकर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. शव को उठाकर चंपुआ अस्पताल भेज दिया. वन विभाग को पता चला कि एक हाथी जंगल में विचरण कर रहा है. रेंजर अक्षय छतरिया ने लोगों को सतर्क किया है कि कोई भी व्यक्ति जंगल में न जायें.

ज्ञात हो कि क्षेत्र के लोग जंगली हाथी के उत्पात से परेशान हैं. हाथी लगातार गांवों व आसपास में जान-माल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं. बच्चे व बुजुर्ग घरों से नहीं निकलते हैं.

………………………..

चाईबासा : बाइक के धक्के से युवक घायल, भर्ती

चाईबासा. मुफस्सिल थाना अंतर्गत तांबो के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान बड़ी बाजार निवासी रहीम शेख के रूप में हुई. उसके सिर और दोनों हाथ में चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. घायल मुर्शीदाबाद का रहनेवाला है. यहां वह बड़ी बाजार में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है. लोगों ने बताया कि वह बाइक से तांबो की ओर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उसकी बाइक का धक्का मार दिया. जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया. घटना बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version