मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के पुरानापानी गांव में शनिवार देर रात दो जंगली हाथियों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने पुरानापानी गांव निवासी बिरसा कंडुलना व अजय कंडुलना के घर तोड़े. साथ ही घर में रखे अनाज खा गये. बाद में ग्रामीणों ने मशाल व पटाखों के सहारे हाथियों को भगाया. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात दो जंगली हाथी रात करीब 10 बजे गांव में घुस गया. गांव के अजय कंडुलना के एक व बिरसा कंडुलना के दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ में घर में रखे सामानों को कुचल कर बर्बाद कर दिया. साथ ही बिरसा कंडुलना के घर में रखे दो क्विंटल व अजय कंडुलना के घर में रखे दो क्विंटल धान खा लिया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को भगाया गया. अजय व बिरसा घटना के समय अपने अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. हाथियों की आवाज सुनते ही वे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागने में सफल र हे. पीड़ित परिवार वन विभाग से मुआवजा के लिए गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है