आनंदपुर. दो जंगली हाथियों ने सोमवार रात में प्रखंड के बाघचट्टा, गुड़गांव व गोंदपुर में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने छह घर व आंगनबाड़ी केंद्र को निशाना बनाया. हाथियों द्वारा इस तरह के उत्पात मचाये जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. घटना की सूचना पर वनकर्मियों ने तीनों गांव जाकर नुकसान का आकलन किया. ग्रामीणों को पटाखा और टॉर्च देकर हाथियों से सावधान रहने की बात कही. जानकारी के अनुसार सोमवार रात में दोनों हाथी सबसे पहले बाघचट्टा गांव पहुंचा. बाघचट्टा में भीम मरांडी के घर का दरवाजा तोड़कर अनाज खाने की कोशिश की. गांव वालों ने शोर मचाना शुरू किया. शोरगुल मचाने पर हाथी गुड़गांव की ओर रुख किया. गुड़गांव में हाथियों ने महेश्वरी सरदार, गागी कुजूर, जवंती किस्पोट्टा का मकान तोड़ दिया. ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी गोंदपुर की ओर निकल गये. गोंदपुर में मनोरंजन जोजोवार के मकान की दीवार तथा आंगनबाड़ी केंद्र की खिड़की तोड़ दी. आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. रात भर उत्पात मचाने के बाद हाथियों का जोड़ा रुंघीकोचा जंगल में शरण लिये हुए है. ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय आकर विधायक जगत माझी को इसकी जानकारी दी.
कोयल नदी पार कर पहुंचा हाथियों का जोड़ा
ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का जोड़ा कोयल नदी पार कर बाघचट्टा गांव पहुंचा था. बाघचट्टा गांव की सीमा से सटे गुड़गांव तथा गुड़गांव सीमा से सटे गोंदपुर होते हुए रुंघीकोचा जंगल में शरण लिया है. वर्षों से यह क्षेत्र सारंडा व कोल्हान जंगल से आने वाले हाथियों का कॉरिडोर रहा है. पिछले दिनों बिंजु व बेड़ाकेंदुदा पंचायत में उत्पात मचाने वाले हाथियों का झुंड सारंडा से ओडिशा होते हुए आनंदपुर प्रखंड में प्रवेश किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है