झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम में नहीं थम रहा हाथियों का कहर, पत्ता तोड़ने जंगल गये ग्रामीण को पटक कर मार डाला

झारखंड में हाथियों का कहर जारी है. पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी के एक जंगल में पत्ता चुनने गये ग्रामीण को हाथियों ने पटक कर मार डाला, वहीं बोकारो के बड़कीपुन्नु स्थित जंगल में महुआ चुन रही एक महिला को हाथियों ने अपना निशाना बनाया. हाथियाें के कहर से ग्रामीण काफी भयभीत हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2023 5:03 AM

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में हाथियों का कहर जारी है. मंझारी थाना क्षेत्र के गागीमुंडी गांव के पास के जंगल में पत्ता चुनने गये ग्रामीण को तीन हाथियों के झुंड ने पटक कर मार डाला. वहीं, बोकारो के गोमिया वन प्रक्षेत्र स्थित बड़कीपुन्नू में महुआ चुन रही एक ग्रामीण महिला को भी हाथियों ने पटक कर मार डाला.

मंझारी के गांगीमुंडी गांव के जंगल में हाथियों का कहर

मंझारी थाना क्षेत्र के गांगीमुंडी गांव के पास जंगल में हाथियों ने ग्रामीण बबींद्र कुंकल (40 वर्ष) को कुचल कर मार डाला. जानकारी मिलने पर पुलिस ने रविवार सुबह शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह बबींद्र गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल में पत्ता तोड़ने गया था. इसी दौरान हाथियों का झुंड आ गया. बबींद्र हाथियों को देखकर भागने लगा. इस दौरान तीन हाथियों ने घेर लिया. हाथियों ने उसे सूंढ़ से उठाकर पटक दिया. अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. लोगों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी. हाथियों के डर से लोग तुरंत जंगल में नहीं गये. कुछ देर के बाद ग्रामीण किसी तरह से जंगल की ओर गये और शव को उठा कर घर लाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड जंगल में डेरा जमाये हुये है. हाथियों के आतंक से आसपास गांव के ग्रामीण भयभीत हैं.

24 मार्च को हाथियों के हमले में घायल हुआ था भीम मुंडू

मालूम हो कि 24 मार्च को किरीबुरु थाना क्षेत्र के चेरवालोर निवासी भीम मुंडू (60 वर्ष) को हाथियों ने सूंड़ से उठा कर पटक दिया था. वह घायल हो गये थे. उनका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: झारखंड : कोल्हान में हाथियों का कहर, घाटशिला में महिला सहित 3 लोगों की ली जान, सारंडा में एक को किया घायल

बोकारो के बड़कीपुन्नु में महिला को हाथियों ने कुचल कर मार डाला

दूसरी ओर, बोकारो के गोमिया वन प्रक्षेत्र के कुसुमडीह बगलता जंगल (बड़कीपुन्नू) में रविवार की सुबह महुआ चुन रही सरैयाडीह निवासी महिला सिंती देवी (54 वर्ष) को हाथियों ने पटक कर मार डाला. वहां मौजूद बच्चियों और ग्रामीणों ने भाग कर जान बचायी और गांववालों को घटना की जानकारी दी. जंगल मार्ग से बाइक से गुजर रहे विनोद करमाली (30 वर्ष) को भी हाथियों ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों घटनाएं सुबह आठ से लेकर साढ़े नौ बजे के बीच की है. घायल विनोद को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया. उसकी कई पसलियां टूट गयी हैं. सूचना मिलते ही गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. शव को उठवा कर गांव लेकर आये.

Next Article

Exit mobile version