Chaibasa News : नोवामुंडी व बड़ाजामदा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की जांच होगी

खास महाल और वन भूमि पर सैकड़ों दुकान व मकान बना लिये गये हैं, नोवामंडी के सीओ ने राजस्व उपनिरीक्षक से जांच रिपोर्ट तलब की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:01 AM

Chaibasa News :बड़ाजामदा व नोवामुंडी क्षेत्र में कथित अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों व मकानों के मलिकों पर अब प्रशासन का चाबुक चलने वाला है. अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने राजस्व उप निरीक्षक और प्रभारी अंचल निरीक्षक को नोवामुंडी के महुदी मौजा और बड़ाजामदा में अतिक्रमण को लेकर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि है कि सरकारी खासमहाल की भूमि और वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की शिकायत मिली है. इसकी जांच कर शीघ्र रिपोर्ट दें. नोवामुंडी व बड़ाजामदा में साप्ताहिक हाट बाजार की जमीन पर अतिक्रमण कर बड़े-बड़े भवन व सैकड़ों दुकानें बनायी गयी हैं.

नोवामुंडी बाजार के नाम पर 3:27 एकड़ जमीन दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, नोवामुंडी बाजार के नाम पर 3:27 एकड़ जमीन दर्ज है. हालांकि, अतिक्रमण के कारण मुश्किल से 15 डिसमिल जमीन नहीं बची है. यही स्थिति बड़ाजामदा बाजार वाली जमीन की है. दोनों जगहों पर खास महाल जमीन के साथ वन भूमि पर भी अतिक्रमण कर मकान, दुकान व क्रशर खदान लीज भूमि से बाहर जाकर काम हो रहा है. अब देखना है कि अतिक्रमण पर वास्तव में कार्रवाई होगी अथवा पूर्व की भांति ही हवा हवाई मात्र साबित होगी. ज्ञात हो कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एक बड़ा मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version