Chaibasa News : इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रीकल ने जीते मैच
रेल मंडल अंतर विभागीय किक्रेट टूर्नामेंट
चक्रधरपुर. सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में खेले जा रहे रेलमंडल अंतर विभागीय किक्रेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गये मैच में इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रीकल ने अपने-अपने मैच जीत लिये. पहला मैच इंजीनियरिंग व अकाउंट्स के बीच खेला गया. इसमें इंजीनियरिंग ने अकाउंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. अकाउंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 12 ओवर तक नहीं खेल सकी. 9.5 ओवर में केवल 28 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए इंजीनियरिंग टीम ने 4.2 ओवर में 31 रन बनाकर यह मैच जीत ली. इंजीनियरिंग के अविनाश ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिये. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
दूसरा मैच इलेक्ट्रीकल व मेडिकल के बीच खेला गया
शुक्रवार को दूसरा मैच इलेक्ट्रीकल व मेडिकल के बीच खेला गया. इसमें इलेक्ट्रीकल ने मेडिकल को 53 रनों से हराकर मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेक्ट्रीकल की टीम निर्धारित 12 ओवर में 117 रन बना दी. बजरंग ने 15 गेंदों में 3 छक्का व 1 चौका की मदद सर्वाधिक 53 रन बनाये. इसके जवाब में मेडिकल की टीम 11.1 ओवर में 64 रन पर सभी खिलाड़ी ऑलआउट हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है