चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित सूर्या नर्सिंग कॉलेज परिसर में शनिवार को धूमधाम से काॅलेज का वार्षिकोत्सव मनाया गया. वार्षिकोत्सव का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डाॅ सुशांतो कुमार मांझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अंशुमन शर्मा, एसीएमओ चाईबासा डाॅ भारती मिंज, गोइलकेरा की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुचित्रा मुखर्जी, सूर्या नर्सिंग काॅलेज के निदेशक गौरी शंकर महतो, प्रबंधक नरसिंह महतो, रंजीता महतो, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज कुमार हिंदवार, मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय के निदेशक नृपेंद्र कुमार महतो, डाॅ सोरेन, डाॅ एम पाल, डाॅ रीना गोडसोरा, डॉ एन होनहागा, डाॅ अभिषेक, डाॅ सुमन महतो, कालेज की प्राचार्या, पूर्व प्राचार्या, शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वार्षिकोत्सव के दौरान कालेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मन मोह लिया. वंदना नृत्य, मराठी लोकनृत्य, दक्षिण भारतीय नृत्य, पंजाबी लोकनृत्य, कुड़माली, संबलपुरी, गुजराती और नागपुरी लोकनृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा. अतिथियों और दर्शकों ने छात्राओं की शानदार प्रस्तुति को खूब सराहा और आनंदित हुए.विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
समारोह के दौरान नर्सिंग कालेज की विभिन्न गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया गया. क्विज प्रतियोगिता, स्लो डांस, फैंसी डांस, फुटबाॅल, खो-खो, 100, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, कबड्डी, बैडमिंटन, स्कीपिंग आदि स्पर्धा के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं टीम विजेताओं को भी पारितोषिक वितरण कर और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है