11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा विस में सर्वाधिक मतदान, घरों से झूमकर निकले मतदाता, कई बूथों पर शाम तक रही कतार

लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बने वोटरों में दिखा उत्साह

चाईबासा. सिंहभूम लोकसभा सीट के चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक जमकर वोट पड़े. जिले में सर्वाधिक वोट चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में पड़े हैं. लोकतंत्र का महापर्व पर वोटिंग के लिए लोगों में सुबह से ही उत्साह रहा. चिलचिलाती धूप के बाद भी लोग कतार में लगे रहे. हालांकि शाम 5 बजे के बाद आकाश में बादल छाने लगे थे, मौसम सुहाना हो गया था. चाईबासा के 284 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. मेरी टोली के बूथ संख्या 90 पर शाम 4.50 बजे के बाद 130 वोटर कतार में लगे थे. इस बूथ पर 1387 मतदाता हैं, जिसमें 865 लोगों ने मतदान किया गया था. इसी तरह टोंटो प्रखंड के बूथ संख्या 249 पर शाम 4.50 बजे के बाद 239 मतदाता कतार में खड़े थे.

बूथ 103 पर 45 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान

बूथ संख्या 103 पर इवीएम में खराबी के कारण 7.45 बजे वोट शुरू हुआ. जिला प्रशासन ने शहर में वाहन के माध्यम से लोगों को मतदान के लिये जागरूक किया. इस बार यंग वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला. कहीं- कहीं यूथ वोटर परिवार के साथ, तो कहीं दोस्तों के साथ वोटिंग के लिये बूथों पर जाते दिखे. परिजनों ने घर के वृद्धों को सहारा देकर बूथों तक लाया.

चाईबासा में ऐसे बढ़ता रहा मतदान

सुबह 9:00 बजे तक : 13.37 फीसदीसुबह 11:00 बजे तक : 27.05 फीसदी

दोपहर 1:00 बजे तक

: 45.39 फीसदी

शाम 3:00 बजे तक : 60.16 फीसदीशाम 5:00 बजे तक : 70.12 फीसदी

डीसी, डीडीसी व एसडीओ ने किया मतदान

टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय चाईबासा स्थित मतदान केंद्र में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं को संदेश दिया कि 5 बजे शाम तक बूथ पर पहुंचने वाले मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. अपने घर से निकले और मतदान केंद्र में जाकर अवश्य मतदान करें. यूरोपीय क्वार्टर राजकीय बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा और अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा अनिमेष रंजन के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया.

मंत्री दीपक ने पत्नी संग सिंदरीगौरी में किया वोट

झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव हाटगम्हरिया प्रखंड के सिंदरीगौरी में मतदान किया. उन्होंने कतार में लगकर वोट किया. इसके बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.

सेल्फी लेने को लेकर युवाओं में रहा उत्साह

जिले में कई मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बने थे, जहां मतदाता मतदान के बात सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान युवा वोटरों में खासा उत्साह रहा. युवा वोट करने के बाद उत्साहित नजर आ रहे थे. वहीं कई युवाओं ने ग्रुप बनाकर सेल्फी ली.

महिला बूथ की पहल को युवतियों ने सराहा

चाईबासा के महिला बूथों में खास व्यवस्था की गयी थी. यहां सारी व्यवस्था महिलाओं के हाथों में थी. सुरक्षा कर्मी से लेकर मतदान कर्मी भी महिलाएं थीं. इसे लेकर वोट करने पहुंची महिलाओं ने खुशी जतायी. युवतियों ने चुनाव आयोग की पहल को बेहतर बताया.

आठ व नौ माह के बच्चे को गोद में लेकर महिलाओं ने दी ड्यूटी

इधर, कई बूथों पर भोजन और पानी की व्यवस्था ठीक से नहीं थी. टुंगरी के रेलवे ओवर ब्रिज के पास पीएस विद्या मंदिर में चुनाव डयूटी पर तैनात खैरपाल के होम गार्ड की दो महिला जवान लुदरी लागुरी और सुनीता कुदादा अपनी 8 और 9 माह की बच्ची को गोद में लेकर दिनभर ड्यूटी कर रही. बूथ पर नाश्ता या भोजन की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण दोनों जवान दिनभर भूखे पेट ड्यूटी करती रहीं.

सड़कों पर नहीं चले वाहन, पसरा रहा सन्नाटा

इधर, चुनाव को लेकर यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होने के कारण दिनभर ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्का- दुक्का लोग नजर आये. शहर की मुख्य सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन और लोग नजर आये. इसके अलावा झींकपानी और हाटगम्हरिया में भी मतदान को लेकर लोगों में उत्साह बना रहा. विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी रही.

…क्या बोले वोटर…

पहली बाहर वोट कर अच्छा लगा : निधि

नीमडीह के बूथ संख्या 106 छात्रा निधि शर्मा ने अपने पिता के साथ मतदान किया. छात्रा ने कहा कि पहली बार वोट कर रही हूं. वोट करके अच्छा लगा है. यह हमारा केवल अधिकार नहीं, देश को दिशा देने की जिम्मेदारी है. हर किसी को मतदान करना चाहिए.

देश के विकास के लिए किया वोट : शकुंतला

एसपीजी बालक मध्य विद्यालय के बूथ 80 पर अपने पोते के साथ 80 वर्षीय शकुंतला देवी वोट करने पहुंची. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में वोट करती रही हूं. देश के विकास के लिए वोट करना जरूरी है. इससे देश चलता है.

वोटर को वाहन से लाकर कराया मतदान

तांतनगर प्रखंड के बूथ संख्या 15 में मतदान के लिए आंगनबाड़ी सेविका की मदद से तीन किमी दूर सिदमा से देवराज हेम्ब्रम को गाड़ी से मतदान के लिए लाया गया. तांतनगर के राज्यकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय काठभारी में बूथ संख्या 54 में बुजुर्ग महिला को परिजनों ने लाकर वोट कराया.

स्कूली बच्चों ने की मतदाताओं की मदद

तांतनगर प्रखंड के बूथ संख्या 2 में सहायता केंद्र बना था. यहां बच्चे ने व्हील चेयर से बुजुर्गों व दिव्यांगों की मदद कर रहे थे. प्राथमिक विद्यालय चेड़ेया पहाड़ी बूथ संख्या 51 में मतदान करने आये लोगों को बच्चों ने पानी पिलाया.

गोद में बच्चे को लेकर मतदान करने पहुंची महिला

भीषण गर्मी के कारण तांतनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कोकचो के बूथ संख्या 3 में एक महिला बच्चे को गोद में लेकर छाया में बैठी थी. उन्होंने बताया कि वह अपनी भारी का इंतजार कर रही हैं. वोट करना जरूरी है, इसलिए आयी हूं.

टाटा कॉलेज के प्रोफेसर ने किया मतदान

तांतनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुइबाना बूथ संख्या 6 में दोपहर 12.34 तक सन्नाटा रहा. दोपहर तक कुल 577 मतदान हुआ था. चाईबासा के टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय में टाटा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ हरीश कुमार व अन्य अपना मतदान किया. सभी ने एक स्वर में कहा कि मेरा वोट देश के विकास के लिए है.

टोंटो : जुड़वा बच्चों को लेकर वोट देने पहुंची मां सम्मानित

टोंटो प्रखंड के मध्य विद्यालय में मतदाता बालेमा लागुरी को सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार, टोंटो निवासी जुगु लागुरी की पत्नी बालेमा वोट देने एक सप्ताह पूर्व जन्म लेने वाले जुड़वा बच्चों को गोद में लेकर सुबह ही मतदान करने पहुंची व मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें