Chaibasa News : महिला कॉलेज में आधी रात से सुबह तक जमा होती रही इवीएम

मतदान दल के सदस्यों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:50 PM
an image

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को चुनाव के बाद महिला कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में देर रात तक इवीएम जमा होती रही. मतदान दल के सदस्यों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे. एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय पहुंचकर मतदान दल के कर्मियों ने वाहन को छोड़ दिया. बुधवार देर रात तक कर्मियों ने जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की. इवीएम मशीन को जमा कराया. महिला कॉलेज स्थित पांचों विधानसभा के लिए बने वज्रगृह का निरीक्षण करने देर रात को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के साथ उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा व संलग्न पदाधिकारी पहुंचे. देर रात तक संचालित रिसीविंग कार्य चलता रहा. वहीं, गुरुवार को सुदूर क्षेत्र में मतदान कराने गये मतदान दल के कर्मियों का लौटना शुरू हो गया. गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से मतदान दल कर्मी अपने जीपीएस लगे वाहन से महिला कॉलेज पहुंचे. इवीएम को रिसीव कराया. मनोहरपुर , जगन्नाथपुर, टोंटो, खूंटपानी, चक्रधरपुर आदि स्थानों से गुरुवार को मतदान दल कर्मी पहुंचे.…………………

स्ट्रांग रूम सील, गीता कोड़ा रहीं मौजूद

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने विभिन्न दलों के प्रत्याशी व चुनाव अभिकर्ताओं की उपस्थिति में इवीएम को सील कर दिया है. इस क्रम में जगन्नाथपुर की प्रत्याशी गीता कोड़ा महिला कॉलेज परिसर में उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version