चाईबासा.उत्पाद विभाग चाईबासा के सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) प्रवीण चौधरी (58) की घर में हार्ट अटैक से माैत हो गयी. वे चाईबासा के छोटा नीमडीह में भाड़े के मकान में रहते थे. जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर करीब एक बजे उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी गयी. लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया.वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. साथियों ने बताया कि उनका रांची में फ्लैट है. उनका पूरा परिवार रांची में ही रहता है. एक साल और नौकरी थी. वे एक साल पहले चाईबासा आये थे. हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी गयी है. साथियों ने बताया प्रवीण की तबीयत सुबह ठीक ही थी.
जैंतगढ़ : हाइवा के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर
जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव के पास सिलाइसाही से फुटबॉल मैच देख कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को हाइवा (ओडी-09सी-6645) ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शुक्रवार शाम सात बजे की है. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. जानकारी के अनुसार, कलाइयों निवासी दो मित्र गोना बोबोंगा (25) और रामो बाधुरिया (22) सिलाइसाही फुटबॉल मैच देखने एक बाइक पर सवार होकर गये थे. मैच देख कर घर वापिस लौटने के क्रम में मानिकपुर नाला के सामने विपरीत दिशा की ओर से आ रहे हाइवा धक्का मारा. दोनों बाइक सवार दूर छिटक कर गिर गये. गोनो का सिर फट गया, उसके हाथ-पैर में अधिक चोट आयी. वहीं, रामों का पैर टूट गया. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. गोनो की गंभीर हालत देखते हुए उसे क्योंझर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है