Chaibasa News : विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में बढ़ती है वैज्ञानिक सोच : जोबा

चक्रधरपुर. चैनपुर प्रशिक्षण संस्थान में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:01 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के चैनपुर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद जोबा माझी और विधायक सुखराम उरांव ने किया. इस मौके पर मुखिया साहेब हेम्ब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार व बीडीओ कंचन मुखर्जी भी मौजूद थे.

इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि शिक्षा का दीया हर बच्चे में जलता रहे. मेहनत से हर प्रयास को संभव किया जा सकता है. इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच बढ़ती है. जीवन में सफलता के लिए बच्चे मेहनत करें. इस प्रदर्शनी में बच्चों ने देश, जंगल, जल, जमीन और समाज को प्रदर्शित किया है. आप इन सबकी सुरक्षा करें. आप देश के वैज्ञानिक, उद्योगपति, कलाकार बनने और बदलाव लाने का संकल्प लें. पढ़ लिखकर अच्छा नागरिक बनें. समय के अनुसार आगे बढ़ना होगा. हर चीज ठीक करना आपके हाथ में है, यह सोचकर आगे बढ़ें. यह पढ़ने का समय है. शादी ब्याह ना करें.

संघर्ष से ही मिलेगा मुकाम : सुखराम

विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि इस राज्य के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है. इसे संघर्ष से ही हासिल कर सकेंगे. बिना संघर्ष के मुकाम पाना संभव नहीं है. इसके लिए शिक्षक और अभिभावकों का सहयोग जरूरी है. पुरस्कार भी संघर्ष से ही प्राप्त होता है. समय पर संघर्ष करना होगा. आपका संघर्ष आने वाले समय में देश को वैज्ञानिक, सांसद, विधायक देगा. सपना देखें और मौका मिले तो प्रयास करें, तभी सफल होंगे.

180 बच्चों ने प्रदर्शनी लगायी

जिले के विभिन्न विद्यालयों के 180 बच्चों ने प्रदर्शनी लगायी. निर्णायक मंडली ने टॉप मॉडलों का चयन किया. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को रखा. इसमें राख से बिजली बनाने, सोलर कूकर, सौर ऊर्जा, पाचन तंत्र, विद्युतधारा आदि को दिखाया गया. अतिथियों ने स्टॉलों पर जाकर जानकारी ली. 18 सदस्यीय निर्णायक मंडली ने टॉप मॉडलों का चयन किया. इसे राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भेजा जायेगा.

विज्ञान प्रदर्शनी में इन शिक्षकों का रहा सहयोग

खूंटपानी से नवीन झा, सुशांत प्रधान, चक्रधरपुर से बुधराम महतो, अभिमन्यु महतो, जनक किशोर गोप, प्रेमचंद महतो, रानी महतो, भवानी महतो, अजय महतो, दिव्या प्रधान, जोन पातर, प्रीति पाठक. चाईबासा से संगीता कुमारी, गौरव ज्ञान, बंदगांव से धनमती पूर्ति. ममता महतो, गोइलकेरा से शिव शंकर मंडल, सरोज महतो, सोनुआ से संजय महतो, सुनील आल्डा. तांतनगर से मनोज राउत शामिल हुए.

विज्ञान की प्रदर्शनी में विजेता बच्चे

कक्षा 6 से 8 : एनएससीबीबीएवी सदर चाईबासा की खुशी महतो व सुशीला सोय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय उलीहातू के माधव सरदार बागे, जेबीएवी आनंदपुर के सुनायन सुलांकी व पूजा खलको. कक्षा 9-10 : उत्क्रमित हाइस्कूल ओटार बंदगांव के शिवा खंडाइत व पादायू होनहागा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरसंडा के सुखलाल बानरा व जेना सिंह कुंटिया, कोल्हान आवासीय विद्यालय मोजोडिंबा के कृष वर्णवाल व गौरव कुमार.

कक्षा 11-12 : मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय चाईबासा के अजीत उरांव व पीयूष कुमार, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के साहिल कुमार सिंह व राहुल महतो, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के अंशुमान केराई व वर्षा महतो

सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी में विजेता बच्चे

कक्षा 9-10 : कोल्हान आवासीय विद्यालय मोजोडिंबा के सुशील कुमार व रोहित कुमार, जिला स्कूल चाईबासा के अशोक हेंब्रम व रोहित सोय, पीएमश्री केजीबीवी मनोहरपुर के रीना महतो व मीरा महतो.

कक्षा 11 से 12 : पीएमश्री केजीबीवी मनोहरपुर की सुप्रिया कुमारी गोप व भारती महतो, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के मलाई मिस्त्री व राजश्री लोहार, अलीशा लागुरी व सुजाता खंडाइत.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version