Chaibasa News : छात्रों में वैज्ञानिक सोच पैदा करती है प्रदर्शनी : अंजलीना

सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:44 PM
an image

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा दिखायी. विद्यार्थियों ने स्वनिर्मित विज्ञान एवं कला के बहुत सारे वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए. इस प्रदर्शनी में ट्रैफिक सिग्नल, किडनी एनाटोमी मॉडल, स्ट्रीट लाइट इलेक्ट्रिक सेविंग, ज्वालामुखी से लावा उत्सर्जन, ह्यूमन हार्ट, मस्तिष्क सूचना स्थानांतरण, इलेक्ट्रिक जेनरेटर, पेरी स्कोप, रेन गोज, मानव किडनी मॉडल, वाटर प्यूरीफीकेशंस, सेक्रेड हार्ट स्कूल मॉडल, हाऊस वोट, नंबर सिस्टम, प्रदूषण के प्रकार, जन्माष्टमी मेला, इसरो द्वारा चंद्रयान -3 लॉन्च पैड, संज्ञा एक विकारी शब्द, हमारे हेल्पर्स, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, डैम, हिंदी साहित्य जगत में हम, पर्यायवाची शब्द, ककहरा ज्ञान कला, विलोम शब्द ज्ञान कला, भारतीय प्रतीक चिह्न, भाषा, खान-पान, आरोही – अवरोही क्रम, कविता-द क्वारल, मैथ्स टेबल, वन एंड मेनी, प्यासा कौआ पानी पी गया समेत एक से बढ़कर एक विज्ञान एवं कला का बेहतर नमूना प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अंजलिना फर्नान्डो ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी. इस तरह की प्रदर्शनी हर विद्यालय में आयोजित किया जाना चाहिए. इससे विद्यार्थियों को वैज्ञानिक आविष्कार के नये आयाम सीखने को मिलेगा. उनमें विज्ञान एवं कला के प्रति रुचि जागृत होगी. इससे उनमें आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता का विकास होगा. इससे भविष्य में वे सफलता के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version