चक्रधरपुर. श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 137वां जन्मदिन चक्रधरपुर में धूमधाम से मनाया गया. रविवार को उत्कलमणी विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में शंख ध्वनि व वंदे पुरुषोत्तम के जयघोष के साथ सत्संग का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में जमशेदपुर से ऋत्विक विनोद साहु, राउरकेला से ऋत्विक एके राय तथा चक्रधरपुर के ऋत्विक गोकुल चंद्र महतो उपस्थित थे. इससे पहले सत्संग केंद्र में ब्रह्म मुहूर्त में मांगलिक शहनाई का आयोजन हुआ. सुबह 11 बजे से स्कूल में सत्संग शुरू हुआ. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे ऋत्विक ने कहा कि संसार में हर इंसान बचना और बढ़ना चाहता है. इसके लिए श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र ने सहज ही मार्ग बताया है. उन्होंने कहा कि विफलता दुर्बलता नहीं है, प्रयास नहीं करना दुर्बलता है. संसार में करोड़ों लोगों ने उनके बताए मार्ग को चुनकर खुद के साथ जनकल्याण का कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्री श्री ठाकुर जी के अनुयायी जुटे. इस अवसर पर भजन, प्रवचन का भी आयोजन किया गया. दोपहर के समय आनंद बाजार में भंडारा का आयोजन हुआ. इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं शाम में मातृ सम्मेलन किया गया. इसमें श्री श्री ठाकुर जी के भावादर्श पर मातृजाति की भूमिका पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का समापन श्री श्री ठाकुर जी के धर्म ग्रंथ आदि के पाठ से किया गया. मौके पर अनिल कुमार, नरसिंह प्रधान, प्रवीण नाग, बाल्मिकी चंद्र प्रधान, दयानंद प्रधान, संजीव प्रधान, अगस्थी चंद्र प्रधान, भीष्म नारायण प्रधान, जयंत चौधरी, सोमनाथ मंडल, महेश तांती, उषा गोप, आशा दत्ता, अनीता प्रधान, पूनम देवी, काकोली विश्वास समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है