25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : चक्रधरपुर में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री पकड़ायी, 52 पेटी जब्त

चाईबासा : फैक्ट्री में काम कर रहा एक युवक गिरफ्तार, संचालक फरार

चाईबासा.चक्रधरपुर थाना के रोबगा गांव में शुक्रवार को सुबह आबकारी विभाग व पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापामारी के दौरान 52 पेटी विभिन्न ब्रांड के नकली शराब, भारी मात्रा में प्लास्टिक की खाली बोतल, स्टीकर, ढक्कन समेत अन्य सामान जब्त किये गये. इस दौरान वहां काम कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक नारायण बंदिया खरसावां थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव के तेलीसाई गांव का रहनेवाला है. बरामद नकली शराब की बोतल पर इंपीरियल गोल्ड, ब्लैक गोल्ड, ब्लैक टाइगर का स्टीकर सटा हुआ पाया गया है. वहीं, पुलिस की भनक लगते ही संचालक फरार हो गया.

ये सामग्री हुई बरामद

52 पेटी नकली शराब, 800 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड के 5000 ढक्कन, प्लास्टिक की 500 पीस खाली बोतल, 8 पीस केमिकल कैरमल, 1030 पीस स्टीकर.

गुप्त सूचना की कार्रवाई की : सहायक आयुक्त

इस संबंध में सहायक आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर के रोबोकेरा गांव में एक मकान में नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है. उनके नेतृत्व में पहाड़ी व जंगल क्षेत्र स्थित एक घर में छापामारी की गयी. घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट, ढक्कन, स्टीकर प्लास्टिक का खाली बोतल व स्प्रिट से भरा ड्रम व खाली ड्रम बरामद कर चाईबासा लाया गया. नकली शराब गांव-गांव के दुकानों में सप्लाई की जाती है. वहीं, मुर्गापाड़ा आदि में शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जाती है. नकली शराब फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार के लिए अनुसंधान जारी है.

छापामारी टीम में ये थे शामिल

मुफ्फसिल थाना के पीसीआर, विभाग के सअनि मंटू रजवार, रामचंद्र ठाकुर, धर्मा तिग्गा, एएसआइ फूलेश्वर महतो, उमाशंकर साह, मंगल सरदार आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें