Chaibasa News : योजनाओं का लाभ लेकर उन्नत खेती करें किसान : बीएओ
चक्रधरपुर में प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन, किसानों को मिट्टी उपचार के तरीके बताये गये
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को रबी फसल से संबंधित विशेष जानकारी दी गयी. प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप महतो ने कहा कि किसानों सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. सिंचाई की सुविधा, उन्नत बीज का वितरण, मिट्टी उपचार की स्थिति से अवगत कराया गया. बताया गया कि मनरेगा के तहत किसानों को सोलर आधारित पंप सेट का वितरण किया जा रहा है. किसान कृषि योजनाओं का लाभ लें और उन्नत खेती करें.
200 किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ
उन्होंने कहा कि रबी फसल के तहत किसानों को मसूर, चना, गेहूं और सरसों के उन्नत बीज उपलब्ध कराये गये हैं. किसानों को अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी उपचार के तरीके बताए गए. कर्मशाला में बताया गया कि चक्रधरपुर प्रखंड में 2000 किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाना लक्ष्य है. इसके अलावा फसल के नुकसान होने पर मुआवजा देने का भी प्रावधान है. पीएम बिरसा फसल योजना के तहत किसानों को फसलों के नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति जायेगी. कर्मशाला में सीओ सीओ सुरेश सिन्हा ने अंचल से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कर्मशाला में प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, जिला परिषद सदस्य, एग्रो क्लीनिक के कोआर्डिनेटर प्रदीप शर्मा, सहायक कृषि प्रबंधन पंकज कुमार, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जनसेवक, रोजगार सेवक, स्वयं सेवक आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है