Chaibasa News : नयी तकनीक से खेती कर आय बढ़ायें किसान, सरकार देगी सहयोग : दीपक

बंदगांव. करंजो के ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:38 PM

बंदगांव. करंजो के ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र में शनिवार को जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि सांसद जोबा मांझी, विधायक सुखराम उरांव, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एसडीएम श्रुति राजलक्ष्मी, एकल अभियान के प्रमुख ललन शर्मा शामिल हुए.

कार्यक्रम के उद्घाटन के कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. झारखंड सरकार किसानों को हरसंभव मदद करेगी. किसानों को जो सुविधा मिलनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं मिली है. इसके लिए सरकार से बातचीत कर किसानों के हित में योजना बनायी जायेगी. आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा दिया जायेगा. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे. इससे किसान सालों भर खेती कर सकेंगे. अपनी आय को बढ़ा सकेंगे. किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार उनके हित में काम करेगी. वर्तमान समय में नई तकनीक से खेती करने पर किसानों को काफी लाभ होगा. इससे उपज के साथ अच्छी कमाई भी होगी.

अतिथियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

किसानों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, बीडीओ रिचा क्रिस्टीना इंदवार, सीओ भीकम कुमार समेत अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया. साथ ही अतिथियों ने किसानों द्वारा लायी गयी फसलों की सराहना की. इस मौके पर कृषि पदाधिकारी ने किसानों को जैविक खेती से लाभ की जानकारी दी. स्टॉल में मिट्टी जांच, जिला उद्यान, भूमि संरक्षण, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास की जानकारी दी.

योजना का लाभ लेकर किसान आत्मनिर्भर बनें : सांसद

सांसद जोबा मांझी ने कहा पूरी दुनिया किसानों पर आश्रित है. किसानों को खेती करने के लिए सरकार कृषि उपकरण देती है. किसान मेहनत करें. उन्होंने कहा कि जहां पानी की सुविधा नहीं है, वहां सरकार बोरिंग करायेगी. सरकार किसानों के हित में सदा काम कर रही है. किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें.

खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था करेंगे : सुखराम

विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर कृषि मेला का आयोजन कर किसानों को नई तकनीक एवं नये उपकरणों की जानकारी देती है. सरकार किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण किसानों को समय पर पानी नहीं मिलता है. इससे किसानों को खेती करने में परेशानी होती है. नकटी डैम हो या जेनासाई डैम. किसानों को इससे सही लाभ नहीं मिल पाता है. इस संबंध में सरकार को जानकारी दी जायेगी. किसानों को सिंचाई सुविधा मिलने से साल में दो बार खेती कर सकेंगे. विधायक ने किसानों से कहा कि अगर किसी को खेती की जानकारी नहीं है, तो जिला कृषि विभाग से जानकारी लेकर खेती करें. हमारी सरकार किसानों को खेती करने में हरसंभव मदद करेगी.

बेहतर प्रदर्शनी लगाने वाले किसान हुए सम्मानित

किसान मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शनी लगाने वाले किसानों को कृषि यंत्र एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं बैगन, टमाटर, कद्दू, कोहड़ा, ओल, सरसों, अमरूद, केला, चीकू, कटहल तथा विभिन्न प्रकार की खेती करने वाले किसानों को कृषि उपकरण देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, संतोष प्रसाद, प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, मुखिया कुश पूर्ति, सदानंद होता, लालबाबू दास, विजय सिंह जोंको, वीर भगत हांसदा, लखन मुंडरी, आदित्य महतो, पवन शंकर पांडे, ललित गिलुवा समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version