आनंदपुर.प्रखंड के डुमिरता स्थित बेड़ाकेंदुदा पंचायत भवन में समेकित जन विकास केंद्र व बिरसा किसान मंच द्वारा किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें 210 किसानों ने भाग लिया. इसमें 108 किसानों ने अपनी फसलों की प्रदर्शनी लगायी. किसान मेला का उद्घाटन प्रमुख दिलवर खाखा ने किया.
मौके पर प्रमुख दिलवर खाखा ने कहा कि खेती के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. आधुनिक तरीके से खेती कर हम अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. श्री खाखा ने कहा कि उन्नत तरीके से खेती करते हुए महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनें. किसानों द्वारा लगायी गयी फसलों की प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया. फसल के बारे में जानकारी ली. प्रदर्शनी में लगायी गयी सभी फसल में जैविक खाद का प्रयोग किया गया था. मंच की ओर से किसानों को लौकी बीज, नेनुआ बीज, भिंडी बीज तथा तीन किसानों को कुदाल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुखिया अनिल नायक, उपनिदेशक फादर नवीन, शिवलन तोपनो, आशीष होरो, बिरसा तिग्गा, सुरेंद्र बलमुचू, पूना बरजो, जागेश्वर सिंह, रोथिन हेम्ब्रोम, रामकृष्ण भगत, अंजना जोजो, सिस्टर बेरथा तिग्गा, सिस्टर माधुरी मुंडू, सिस्टर बेनदिकता, गोमती देवी आदि मौजूद थे.अनुभवों को साझा कर खेती करें किसान : उपनिदेशक
किसान मेला में समेकित जन विकास केंद्र के उपनिदेशक फादर नवीन न कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को एक मंच पर लाना है. उन्हें खेती के नए तरीकों से परिचित कराना है. मंच का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना, उन्हें आधुनिक खेती से जोड़ना, जैविक खाद बनाने तथा उसका प्रयोग करने की जानकारी, बीज उपचारित करने, कम पानी वाले फसल की जानकारी, बेकार बहने वाले पानी से खेती की जानकारी उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि किसान अपने खेती के अनुभव को एक दूसरे से साझा करते हुए खेती करें. किसान सम्मेलन में कई किसानों ने अपने अनुभवों को साझा किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है