सिंहभूम : महिला कॉलेज के वज्रगृह में इवीएम सील, 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी

इवीएम में बंद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चार को, प्रत्याशियों व जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में पूरी हुई प्रक्रिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:11 AM

चाईबासा. सिंहभूम संसदीय सीट पर मतदान के बाद मंगलवार देर रात मतदानकर्मियों ने महिला कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा किया. इसके बाद इवीएम मिलान व अन्य बाकी प्रक्रिया पूरी कर बुधवार देर शाम जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी व दो ऑब्जर्वर तथा विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के समक्ष स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया. प्रत्याशियों के भाग्य की पेटी स्ट्रांग रूम में बंद हो गयी. अब स्ट्रांग रूम को 04 जून को मतों की गिनती क लिये खोला जायेगा. जानकारी के अनुसार, स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार अलग- अलग वज्रगृह बनाया गया है. इस दौरान सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व चक्रधरपुर के बज्र गृह को एक-एक कर सील किया गया. सभी वज्रगृह की निगरानी के लिए पुलिस बल की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है. महिला कॉलेज परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है, जो मतगणना तक यथावत रहेगा. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, झामुमो प्रत्याशी जोबा माझी, निर्वाचन अभिकर्ता त्रिशानु राय, गोपीनाथ चाकी, नसीम चंपिया व जेम्स हेम्ब्रम, पर्यवेक्षक जी क्राइस्ट किशोर कुमार, संजय ज्ञानदेव खरात, जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी, प्रशिक्षु आइएएस श्रुति राजलक्ष्मी, प्रशिक्षु आइपीएस, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग व अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version