25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : रास्ता को लेकर साइट इंचार्ज से मारपीट, केस दर्ज

घायल ने कॉलोनी के युवक के खिलाफ सदर थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया

चाईबासा. चाईबासा जेल के पास बने रहे कोरोनरी केयर यूनिट (कार्डियक इंटेसिव केयर) भवन के साइट इंचार्ज बरुण कुमार के साथ कॉलोनी के एक युवक ने मारपीट की. घटना 11 फरवरी की रात की है. घायल श्री कुमार ने कॉलोनी के बिकु कारवा के खिलाफ सदर थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण स्थल पर रात्रि गार्ड नहीं था. इसके कारण रात्रि में गेट का ताला बंद कर सोने चला गया. रात करीब 12.30 बजे कॉलोनी के बिकु कारवा गेट फंदकर मेरे कमरे में गया जगाया. उसने धमकी दी कि गेट को क्यों बंद किया. मैंने कहा कि रात्रि में गार्ड नहीं होने के कारण मैंने गेट बंद कर ताला मार दिया. इतना कहते ही बिकु कारवा मारपीट करने लगा. बताया कि बिकु कारवा उसी गेट होकर घर जाता है.

शिक्षिका के घर से तीन मोबाइल चोरी

चाईबासा. मुफस्सिल थाना अंतर्गत पाताहातु-नरसंडा गांव निवासी शांति सुप्रिया बालमुचु ने थाना में अज्ञात के खिलाफ मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया है. वह सदर प्रखंड के चेतनसिका स्कूल की शिक्षिका हैं. 11 फरवरी, 2025 को दर्ज मामले में उन्होंने बताया कि 9 फरवरी की रात्रि में पाताहातु स्थित घर से तीन मोबाइल चोरी हो गये. मोबाइल में स्कूल का कागजात हैं. अब उक्त कार्य करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें