Chaibasa News : दो पक्षों में मारपीट, 15 के खिलाफ मामला दर्ज
सदर थाना के महादेव कॉलोनी चाईबासा में हुई घटना,दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ किया केस
चाईबासा.सदर थाना अंतर्गत महादेव कॉलोनी चाईबासा में मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पहले पक्ष से घायल समीर पाल ने दस लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने महादेव कॉलोनी निवासी कामदेव भगत, शशि गुप्ता, दिलीप मिश्रा, शंभू पंडित, रेणु देवी, प्रीति देवी, प्रीति भगत के अलावा स्टेशन रोड निवासी मनीष भगत, विनय भगत, रवि भगत समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. उन्होंने बताया है कि 22 जनवरी की रात्रि करीब 10 बजे सदर बाजार से अपने घर जा रहे थे. उसी समय कॉलोनी के पास एक गुपचुप ठेला के पास पहुंचे, तो पहले से घात लगाये बैठे कामदेव भगत, शशि गुप्ता, दिलीप मिश्रा, शंभू पंडित, रेणु देवी, प्रीति देवी प्रीति भगत, मनीष भगत, विनय भगत, रवि भगत व अन्य लोगों ने मिलकर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया.
दूसरे पक्ष ने पांच लोगों को बनाया आरोपी
उधर, दूसरे पक्ष के कामदेव भगत ने समीर पाल, अमित महतो, रेखा महतो, चंदन महतो, कुंदन महतो को आरोपी बनाया है. उन्होंने दर्ज मामले में बताया है कि 22 जनवरी 2025 की रात्रि करीब 10.15 बजे समीर पाल ने उसे फोन कर बाहर बुलाया. वहां पहुंचते ही समीर पाल समेत अन्य लोगों ने गाली-गलौज कर उन्हें लोहे से मारपीट कर घायल कर दिया. समीर पाल पर गले से सोने का चेन छिनने का आरोप भी लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है