झारखंड की किरीबुरु खदान के स्क्रैप यार्ड में आग लगने से मची अफरा-तफरी, आग पर पाया गया काबू, टला बड़ा हादसा
Jharkhand News, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (शैलेश सिंह) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सेल की किरीबुरु खदान के डम्फर सेक्शन के पीछे स्थित स्क्रैप यार्ड में आज शुक्रवार अहले सुबह लगभग नौ बजे आग पकड़ लेने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद सेलकर्मियों, ठेका मजदूरों एवं सीआईएसएफ जवानों के संयुक्त प्रयास से लगभग आधा घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. इससे बड़ी दुर्घटना व नुकसान होने से बच गया.
Jharkhand News, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (शैलेश सिंह) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सेल की किरीबुरु खदान के डम्फर सेक्शन के पीछे स्थित स्क्रैप यार्ड में आज शुक्रवार अहले सुबह लगभग नौ बजे आग पकड़ लेने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद सेलकर्मियों, ठेका मजदूरों एवं सीआईएसएफ जवानों के संयुक्त प्रयास से लगभग आधा घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया. इससे बड़ी दुर्घटना व नुकसान होने से बच गया.
बताया जाता है कि उक्त स्क्रैप यार्ड में पुराना डम्फर, टायर समेत अनेक लोहे आदि समान रखे हुये थे. उक्त यार्ड में रखा काफी स्क्रैप नीलाम हुआ था, जिसकी कटिंग स्क्रैप खरीदने वाली बाहरी कंपनी के कर्मचारी गैस कटर से कर रहे थे. इसी दौरान गैस कटर से निकलने वाली चिंगारी पास में पड़े खराब टायर में पकड़ ली. इससे वहाँ मौजूद पेट्रोलियम पदार्थ के सम्पर्क से यह आग अचानक बढ़ती हुई कई बड़े स्क्रैप टायर व एक स्क्रैप डम्फर को अपनी चपेट में ले ली.
इस घटना के बाद सेल के फायर टीम के सदस्य, सेलकर्मी, सीआईएसएफ समेत अन्य शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया. इससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. तत्परता नहीं दिखाने से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra