Chaibasa News : दो युवकों में विवाद के बाद फायरिंग, एक युवक हिरासत में
घटनास्थल से खोखा, स्कूटी, बाइक व एक जोड़ी चप्पल बरामद
जिस स्थान पर गोली चली है, वह काफी व्यस्ततम इलाका गोली किसने किसपर चलायी, पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही प्रतिनिधि, चक्रधरपुर शहर के समरायडीह मोड़ के पास दो युवकों में किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो गया. दोनों में बात इतनी बढ़ गयी कि एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. इस हमले में दूसरा युवक बाल-बाल बच गया. घटना सुबह 11.30 बजे की है. गोली चलने की आवाज से इलाके में भगदड़ मच गयी. इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले. गोली किसने और किस पर चलायी, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, एक स्कूटी, बाइक और दो जोड़ी चप्पल बरामद किया है. पुलिस घटनास्थल से सभी सामानों को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ नलिन मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. आसपास के लोग भी कुछ नहीं बता रहे जिस स्थान पर गोली चली है वह काफी व्यस्ततम इलाका है. आसपास कुछ दुकानें भी हैं. पर कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है. यह घटना पुलिस के लिए पहेली बन गयी है. हाल ही में चक्रधरपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ है. कहीं यह मामला चुनाव से जुड़ा तो नहीं है. यह भी जानना बेहद जरूरी है. सभी सीसीटीवी खराब पुलिस प्रशासन की ओर से क्राइम कंट्रोल के लिए शहर के कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं. पर मेंटनेंस के अभाव में सभी खराब हो चुके हैं. इस चौक पर तीन सीसीटीवी लगा है, सभी खराब है. सीसीटीवी खराब होने की बात पुलिस खुद स्वीकार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है