15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : स्नातकोत्तर में नामांकन की पहली सूची 25 को जारी होगी

कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय ने अधिसूचना जारी की

चाईबासा. स्नातकोत्तर एमए, एमएससी व एमकॉम के सत्र 2024- 26 में नामांकन के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी की गयी. इस संबंध में पीजी के संबंधित विभागों, पीजी केंद्रों के विभागाध्यक्ष व कॉलेजों के प्रो इंचार्ज को निर्देश दिया गया है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह केवल उन्हीं विद्यार्थियों के लिए जो पूर्व में स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन कर चुके हैं. विस्तारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर को संबंधित विभागों, कॉलेज व पीजी विभाग के सूचना पट्ट पर नामांकन की प्रथम सूची प्रकाशित की जाएगी. वहीं 25 नवंबर से 30 नवंबर तक सूची में आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. पहली सूची के बाद संबंधित विषय में बची हुई रिक्त सीट के लिए 2 दिसंबर को द्वितीय सूची का प्रकाशन किया जाएगा. द्वितीय सूची में आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक लिया जाएगा. वहीं कक्षाओं का संचालन 5 दिसंबर से शुरू होगा.

बीएड की रिक्त सीटों के लिए 17 नवंबर तक आवेदन

महिला कॉलेज चाईबासा में बीएड की रिक्त सीटों के नामांकन (11 नवंबर से 17 नवंबर तक) के लिए सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने अधिसूचना जारी की. जिसमें झारखंड संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद व कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा से प्राप्त निर्देश के अनुसार ही रिक्त सीटों के नामांकन की प्रक्रिया को पूरी की जायेगी. गौरतलब है कि महिला कॉलेज चाईबासा में शैक्षणिक सत्र 2024- 26 के बीएड नामांकन के लिए चतुर्थ (अंतिम) चक्र के ऑनलाइन साक्षात्कार के बाद कुछ विषयों में सीटें रिक्त रह गयी थीं. छात्राएं 11 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक महिला कॉलेज आकर आवेदन कर सकती हैं. आवेदन सुबह 10.30 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक होगा. वहीं, 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा निर्वाचन के पहले चरण के मतदान की तिथि को नामांकन नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें