Chaibasa News : पांडू व शिलबिना बने क्रॉस कंट्री के बेस्ट एथलीट
सेल. गुवा प्रबंधन की ओर से सेल डे पर पांच किमी की मैराथन दौड़
गुवा.सेल डे पर शुक्रवार को सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर सहित पदाधिकारियों, जनता, स्कूली शिक्षक और बच्चों ने पांच किलो मीटर की मैराथन दौड़ लगायी. कार्यक्रम का आयोजन सेल गुवा प्रबंधन की ओर से किया गया. मैराथन दौड़ सेल के इंट्री डोर वेलकम गेट हिरजी हाटिंग से सेल गुवा क्लब तक आयोजित हुई. प्रतियोगिता में बालक वर्ग से क्रॉस कंट्री बेस्ट एथलीट में पांडू कालुंडिया व बालिका में शिलबिना गागराई रहे. वहीं, प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप कक्षा छह तक की छात्राओं में प्रथम जियतम सोय, द्वितीय साजो लागुरी व तृतीय खास शर्मा रही. छात्रों में प्रथम लालजी गोप, द्वितीय मन्नु महतो व तृतीय देबु नायक रहे. कक्षा सप्तम के द्वितीय समूह में लड़कियों में प्रथम निकिता महतो, द्वितीय निहारिका मुखिया व तृतीय स्रिता सोय रही. जबकि लड़कों में प्रथम आशीष हेस्सा, द्वितीय दामु पूर्ति व तृतीय मनमोहित सिंह सिरका रहे.
महिलाओं की सार्वजनिक दौड़ में अंजू प्रथम
इधर, महिलाओं की सार्वजनिक दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम अंजू गोच्छाइत, द्वितीय पद्मिनी देवी रही. पुरुषों की समूह दौड़ में 45 वर्ष से कम उम्र वालों में प्रथम जानम सिंह चाम्पिया, द्वितीय डॉ आलोक व तृतीय कौशिक वैल्यो रहे. इसके बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले पुरुषों की समूह दौड़ में प्रथम सिकंदर महतो, द्वितीय एमडी इकबाल व तृतीय डी गांगुली रहे. सेवानिवृत्त सेल कर्मियों की दौड़ में जयसिंह नायक, द्वितीय दासो तिरिया व तृतीय भवानी शंकर दास रहे. पुरस्कार वितरण सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने किया.सेल भारत में इस्पात निर्माण की सबसे अग्रणी कंपनियों में है : भास्कर
इस दौरान महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि सेल की स्थापना 1954 में हुई थी. एक सरकारी स्वामित्व वाली स्टील उत्पादक की महानवरत्न कंपनी है. यह इस्पात मंत्रालय के अधीन संचालित होती है. सेल भारत में इस्पात निर्माण की सबसे अग्रणी कंपनियों में है.कार्यक्रम में महाप्रबंधक सीबी कुमार, आरके सिन्हा, महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, उप कमांडेंट रोहित अहाने के साथ-साथ कार्मिक विभाग के उप महाप्रबंधक अमीत तिर्की, सेल कर्मियों में अनूप नाग, पंचम जॉर्ज, नरेश दास, सोनाराम पिंगुवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है