Loading election data...

Chaibasa News : बाइक व स्कूटी में टक्कर, दो गर्भवती समेत पांच लोग घायल

मंझारी के उलीडीह गांव के पास हुआ हादसा, घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 11:34 PM

चाईबासा.

मंझारी थाना क्षेत्र के उलीडीह गांव स्थित बागुनबासा चौक के पास बाइक ने स्कूटी में धक्का मार दिया. जिसमें तीन महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी के सिर, हाथ, पैर और मुंह पर चोट आयी है. घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है. घायलों को एंबुलेंस से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में दो महिलाएं 8 -8 माह की गर्भवती हैं. सभी मंझारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं. इसमें पुटिसिया गांव निवासी राउतु बिरुवा, उसकी पत्नी हेंदे सावैंया, ससंगपता (बमेहूटुब) निवासी लक्ष्मी सावैंया, सोसोपी (तोरलो) गांव निवासी मरतम बिरुवा और बिंगबुरु निवासी उसकी चाची शामिल है. जानकारी के अनुसार राउतु बिरुवा, पत्नी हेंदे सावैंया और लक्ष्मी सावैंया एक स्कूटी पर सवार होकर तांतनगर स्वास्थ्य केंद्र से एएनएसी जांच कराकर घर लौट रही थी. वहीं, बाइक सवार मरतम बिरुवा और उसकी चाची अपने रिश्तेदार के घर खड़िया सिंदरी से अपना गांव सोसोपी जा रहे थे. रास्ते में बाइक ने स्कूटी सवार को धक्के मार दिया. गर्भवती दोनों महिला को अस्पताल के लेबर वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version