chaibasa news : डीएवी चिरिया की पांच छात्राएं झारखंड टीम के लिए चयनित, 29 को दिल्ली होंगी रवाना

डीएवी नयी दिल्ली सीएमसी की ओर से संचालित नेशनल गेम में डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिरिया माइंस की पांच छात्राओं का चयन हुआ .

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:05 AM

मनोहरपुर/चिरिया: डीएवी नयी दिल्ली सीएमसी की ओर से संचालित नेशनल गेम में डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिड़िया माइंस की पांच छात्राओं का चयन हुआ है. सभी पांचों छात्राओं में नेहा बानरा, श्रुति दास, अंशू माला हंस, प्रगति मुखी व सालू सुहाना बरजो व डीएवी रांची की छात्रा नीरजा सहाय के नाम शामिल हैं. सभी पांचों प्रतिभागी छात्रा डीएवी चिरिया की ओर से झारखंड टीम में शामिल हो रही हैं. विद्यालय की वरीय शिक्षिका मौसमी मजूमदार के साथ-साथ डीएवी रांची के नीरजा सहाय की प्राचार्या किरण यादव ने डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिरिया माइंस की छात्राओं के रांची में उम्दा प्रदर्शन के लिए सराहना की. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिरिया माइंस के प्राचार्य शिव नारायण सिंह एवं क्रीड़ा शिक्षक सुमित सेनापति बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि डीएवी नेशनल गेम्स की तहत विभिन्न स्कूलों की मेजबानी में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में डीएवी चिरिया के बच्चों का प्रदर्शन उम्दा होगा. उन्होंने कहा कि खेल से अच्छी भावना, साहस, सहनशीलता व सद्गुणों का विकास होता है. खेलकूद के माध्यम से जीवन में उत्कृष्ट पहचान बनाने के लिए बच्चों को प्रयास व संघर्ष करते रहना चाहिए. कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र स्थित डीएवी चिरिया के बच्चों को अगर तराशा जाए, तो वे देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं. शिक्षकों ने बताया की सभी छात्राएं 29 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगी. जहां एक दिसंबर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version