Chaibasa News : उकुगुटू को हरा कुम्बराम एफसी बना चैंपियन

तांतनगर में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को 30 हजार नकद मिला

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:55 PM
an image

तांतनगर.साइनिंग स्टार क्लब कुम्बराम की ओर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को कुम्बराम एफसी बनाम उकुगुटू एफसी के बीच हुआ. इसमें कुम्बराम एफसी टीम 1-0 से चैंपियन बनी. विजेता प्रतिभागी को 30 हजार रुपये का पुरस्कार मिला. वहीं, उपविजेता टीम उकुगुटू एफसी को 20 हजार, तीसरे स्थान पर रही नरगी एफसी को 15 हजार रुपये कमेटी की ओर से दिया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद जोबा मांझी ने कहा राज्य सरकार खिलाड़ियों के करियर बनाने का गांव में काम कर रही है. खेल क्षेत्र में भी युवा अपना करियर बना सकते हैं. उन्होंने कहा सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए चाईबासा जिला परिषद भवन में सांसद कार्यालय खुलेगा. वहां पर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा. मौके पर जिप सदस्य जवाहर बोयपाई, प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, तांतनगर पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर हेम्बरोम, पूर्व मुखिया शैलेंद्र पुरती, ललित हेम्बरोम, हरिचरण हेम्बरोम, गंगाराम हेम्बरोम, देव कुमार बांदा, हरि चरण गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version