Chaibasa News : फॉरेस्ट फाइटर ने किंग स्टार कोएल को हराया
साहिल भुइयां को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया
गोइलकेरा क्रिकेट लीग
गोइलकेरा. गोइलकेरा क्रिकेट लीग के छठे मैच में गुरुवार को फॉरेस्ट फाइटर ने किंग स्टार कोएल को 7 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. निर्धारित 15 ओवरों में किंग स्टार कोएल ने 7 विकेट खोकर 104 रन बनाये. जवाब में फॉरेस्ट फाइटर ने 11.3 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. किंग स्टार कोएल की ओर से मांगी पूर्ति ने सर्वाधिक 30 रन बनाये. बाबुलाल ने 18 और गुनाराम मुंडा ने 12 रन का योगदान दिया. फॉरेस्ट फाइटर के साहिल भुइंया ने तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए दो शुरुआती झटकों के बावजूद विजय गुंदुआ और विशाल लकड़ा के अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत फॉरेस्ट फाइटर ने आसान जीत दर्ज कर ली. विजय ने 43, विशाल ने 22 और साहिल ने 14 रन बनाये. साहिल भुइयां को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आयोजन समिति के राकेश चौरसिया द्वारा उन्हें ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है