Chaibasa News : हाथिया नाला के पास बाइक से गिरकर वनकर्मी की मौत
चक्रधरपुर के बोड़ादोरो गांव के रहने वाले थे वनकर्मी, सारंडा फॉरेस्ट डिवीजन में कार्यरत थे
चक्रधरपुर.चक्रधरपुर- टोकलो मुख्य मार्ग पर हाथिया नाला के पास बाइक से गिरकर वनकर्मी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक बोड़ादोरो गांव निवासी सारंडा फॉरेस्ट डिवीजन में कार्यरत वनकर्मी रायसिंह सामाड बाइक से अपने गांव से चक्रधरपुर कैनाल रोड आ रहे थे. इस दौरान हाथिया नाला के पास बाइक अनियंत्रित होने से रायसिंह सामड गिर गये. बाइक से गिरने पर रायसिंह के सिर में गंभीर चोट लगी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. चक्रधरपुर पुलिस ने वनकर्मी के शव को पोस्टमार्टम को अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है