Chaibasa News : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छह साल के लिए निष्कासित

विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने पर विजय मेलगांडी समेत सात पर हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:45 PM
an image

चक्रधरपुर.विगत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मेलगांडी समेत अन्य को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. इसकी जानकारी भाजपा के जिला मंत्री प्रताप कटियार महतो ने दी. चक्रधरपुर के पुरानी रांची रोड स्थित मोदी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रताप ने कहा कि वर्तमान में भाजपा का संगठन महापर्व चल रहा है. इसके साथ ही संगठनात्मक संरचना को लेकर भी काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी छोड़ने, पार्टी विरोधी कार्य करने व पार्टी से त्याग पत्र देने वालों की भाजपा में छह वर्षों तक वापसी नहीं होगी. पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को छह वर्षों तक पार्टी से निष्कासित किया गया है. ऐसे लोगों को सक्रिय सदस्यता नहीं मिलेगी. पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के प्रमाण मिलने पर सक्रिय सदस्यता से रोका जायेगा. भाजपा नीति सिद्धांत, विचार व संविधान से चलती है.

अटल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत होंगे कई कार्यक्रम

वहीं, वार्ता में प्रताप ने कहा कि अटल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस दौरान भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम कर चुके कार्यकर्ताओं की गोष्ठी आयोजित कर सम्मान कार्यक्रम करना है. विभिन्न विद्यालयों में व महाविद्यालय में बच्चों के द्वारा लोगो बनाया जायेगा. जिसे प्रदेश को भेजा जायेगा. प्रदेश उसे केंद्र को भेजेगा और जो राज्य व केंद्र स्तर पर सम्मानित भी होंगे.

ये थे मौजूद

मालती गिलुवा, सुरेश साव, ललित मोहन गिलुवा, चंद्रमोहन तियु, तीरथ जामुदा, संजय मिश्रा, अशोक दास, शिवलाल रवानी, संदीप साव आदि.

इनपर भी हुई कार्रवाई

चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विजय मेलगांडी, ललित नारायण ठाकुर, मनोहरपुर विधानसभा से रामेश्वर तैसुम, ललिता कोड़ाह, जगन्नाथपुर विधानसभा से अशोक दास, मांगीलाल केराई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version